अप्रैल का महीना आखिरी दौर में है और गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी कहर बनाकर टूट रही है. मौसम विभाग ने बीते दिनों देश के 9 राज्यो में हीटवेव का अलर्ट जारी किया था. इसके साथ साथ ही देश के शहरों के तापमान में भारी बढ़त दर्ज की जा रही है. आलम यह है कि अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार जा पहुंच गया.
वहीं पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक अजीब वाक्या सामने आया है. जहां समूचा बंगाल भारी गर्मी से जूझ रहा है. वहीं टीएमसी के एक विधायक गरीबों को कंबल बाटाते हुए दिखे. इस मामले का वीडियो खूब हो रहा है वायरल, जिस पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. विधायक बात की गई तो उन्होंने कहा कि कपड़ों का वितरण होना था. वहा कंबल भी थे तो हमने बाट दिए.
कई शहरों में 40 के पार पहुंचा तापमान स्कूल कॉलेज हुए बंद
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी बंगाल , सिक्किम , ओडिशा , झारखंड , विहार , उत्तर प्रदेश , आंध्र प्रदेश , और पांडुचेरी के यमन में हिटवेव का हाई अलर्ट जारी किया था. कई शहरों में तापमान 40 के पार पहुंच गया. इसमें महाराष्ट्र के कई शहर शामिल है. बता दें की पूरे देश में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखा रहा है. बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में स्कूल कॉलेज को एक सप्ताह तक बंद रखने का निर्देश दिया था.
Heatwave क्या है ?
अगर किसी क्षेत्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस , तटीय इलाकों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है. तो उसे heatwave घोषित किया जाता है.
Utsav Pandey (PGDMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.