शाहरुख खान, इम्तियाज़ अली और प्रीतम तीनो ही अपने-अपने क्षेत्र में रोमांस के दिग्गज माने जाते है। लेकिन क्या होगा आलम जब ये तीनो एक ही फ़िल्म में एक साथ नज़र आएंगे?

इम्तियाज़ अली की फ़िल्म “जब हैरी मेट सेजल” में इन तीनों की ये करिश्माई जोड़ी एक साथ देखने मिलेगी और इसकी एक झलक हाल ही में जारी हुआ गीत “राधा” में बखूबी देखने मिल ही गयी। जहाँ प्रीतम के गाने पर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मिल कर अपना करिश्माई जादू बिखेर रहे है।

जहा शाहरुख़ ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रब ने बना दी जोड़ी, कल हो न हो, ओम शांति ओम जैसी रोमांटिक फिल्मे, वही इम्तिआज़ की निर्देशित ज्यादातर फिल्मे रोमांस से भरी होती है उनमे से कुछ जब वी मेट, लव आज कल, रॉकस्टार, तमाशा है| प्रीतम की बात हो तो उनके सरे कम्पोज़ किये गाने रोमांटिक ही होते है जैसे की कबीरा (ये जवानी है दीवानी), मैं क्या करूँ (बर्फी), फिर ले आया दिल (बर्फी), आहू आहू (लव आज कल ), तेरी ओर (सिंह इस किंग), तुम ही बंधू (कॉकटेल)|
तो जब इन तीनो रोमांस के दिग्गज की जोड़ी मिलेगी तो फिल्म में रोमांस से भरी ही होगी |
गीत “राधा” को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इसी के साथ फिल्म के प्रति दर्शकों की अपेक्षा भी दोगुनी हो गयी है। अब जब ये तीनो एक साथ आ ही गये है तो इतना तो तय है कि फ़िल्म और फ़िल्म का संगीत रोमांस से भरपूर होगा। ऐसे में अब तो बस फ़िल्म के रिलीज होने का इंतजार ही कर सकते है।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, ‘जब हैरी मेट सेजल’ इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित है। फिल्म में शाहरुख खान पंजाबी लड़के हरिंदर सिंह नेहरा और अनुष्का शर्मा गुजराती लड़की सेजल झावेरी की भूमिका निभाएंगे, ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त 2017 को नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.