ग्रैमी अवार्ड्स क विजेता ‘द चैन स्मोकर्स’ अब जल्द ही भारत मे अपना जादू बिखरते नज़र आएंगे. जी हां, ‘द चेन स्मोकर्स’ सितंबर महीने में भारत आएंगे और भारत के दो बड़े शहरों में परफॉर्म करेंगे.
मुम्बई और दिल्ली ऐसे दो शहर हैं जहां ‘द चेन स्मोकर्स’ परफॉर्म करेंगे. मुम्बई में यह कॉन्सर्ट 7 सितंबर और दिल्ली में 8 सितंबर को ये ‘द चेन स्मोकर्स’ परफॉर्म करेगे, जहां ‘द चेन स्मोकर्स’ अपने कई चुनिंदा और फेमस गाने क्लोज़र, डोंट लेट मी डाउन, पेरिस, रोसेस, ऑल वी नो गाएंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
जहां मुम्बई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में ये कॉन्सर्ट होगा वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में ये कॉन्सर्ट किया जाएगा. कॉन्सर्ट की टिकट बुक माय शो वेबसाइट से खरीदी जा सकती है और टिकट के दाम 2000 रुपये से शुरू होगें जिसमें सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम और डायमंड टिकट्स मिलेगी . हाल ही में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने कॉन्सर्ट किया था और साथ ही ‘शेप ऑफ यू’ गाने से प्रसिद्ध हुए एड शीरीन भी जल्द भारत आएंगे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.