पंडित रामा कृष्णा उर्फ तेनाली रामा को अपनी बुद्धिमानी और परिहास के कारण काफी लोकप्रियता मिली है। प्रत्येक एपिसोड में तेनाली रामा मुश्किल से मुश्किल समस्या का बड़े ही निराले अंदाज में हल निकालते हैं। लेकिन इस बार तेनाली रामा दो रानियों के बीच फंस गये हैं और उन्हें किसी एक रानी को चुनना है, जिसे सुंदरगढ़ की रानी द्वारा भेजा गया बेशकीमती मांगटीका मिलना चाहिये।

विजयनगर के दरबार में, राजा कृष्णदेव राय (मानव गोहिल) को सुंदरगढ़ राज्य से उपहार के रूप में बहुत ही बेशकीमती और सुंदर सिंदूर पट (मांग टीका) प्राप्त होता है। सुंदरगढ़ की रानी चाहती है कि राजा कृष्णदेव राय उनके साम्राज्य को स्वतंत्र कर दे और शांति के प्रतीक के रूप में मांगटीका भिजवाती है। यूं तो, राजा इस मांग को स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन अब वो दुविधा में फंस गये हैं कि उनकी तो दो पत्नियां हैं और अब वो एक पत्नी को मांगटीका देकर दूसरी को दुखी नहीं कर सकते। कृष्णदेव राय जो अपना निर्णय न्यायपूर्वक करना चाहते हैं, रामा को निर्णय लेने को कहते हैं और उनसे यह चुनाव करने को कहते हैं कि यह सिंदूर पट किसको मिलना चाहिये।
कृष्ण भारद्वाज ने बताया, ‘दरबार का हिस्सा होने के कारण रामा को हर किसी की खुशी का ध्यान रखना होता है। लेकिन इस बार रामा को दोनों ही रानियों को खुश करना है। यह निर्णय उसके लिये मुश्किल है, लेकिन इसकी वजह से बड़ी ही मजेदार और दिलचस्प स्थिति बनने वाली है।’







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.