आज तापसी पन्नू का जन्मदिन है। तेज़ी से उभरती हुई इस बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात करें तो तापसी इस लिस्ट में एक महत्वपूर्ण नाम हैं! साउथ की फ़िल्मों में अवार्ड विनिंग धमाल मचाने के बाद अब तापसी पन्नू बॉलीवुड में भी कदम बढाती जा रही हैं।
परवरिश और उनका जन्म
तापसी का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था। तापसी ने वहीं माता जय कौर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उनके मुताबिक स्कूल के दिनों में वो बेहद लापरवाह थीं। कई बार लड़कियां ही नहीं लड़कों से भी उनकी लड़ाई होती रहती थी। स्कूल के दिनों में पढ़ाई के अलावा तापसी को अन्य खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी काफी रुचि थी। वो आठ साल की उम्र से ही डांस सीखने लगीं और उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में अपने डांस को काफी गंभीरता से लिया और जिसका नतीजा यह हुआ है कि तापसी आज एक अच्छी डांसर भी हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सिनेमा तक
फ़िल्मों और मॉडलिंग में आने से पहले तापसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं। नौकरी में आने के कुछ ही समय बाद उन्होंने मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ा लिया था। वो कहती हैं कि वो पहले एक फुल टाइम मॉडल ही बनना चाहती थीं, पर बाद में एक्टर बन गईं।
‘पिंक‘ से बदला तेवर
पिछले साल आई फ़िल्म ‘पिंक’ में निभाये गए अपने मीनल अरोड़ा के किरदार से तापसी को एक बड़ी पहचान मिली। इस फ़िल्म को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स से भी सराहना मिली। तापसी अचानक से नारी की आवाज़ बन गयी। देश में एक बहस शुरू हो गयी कि -‘नो का मतलब नो होता है!” इस फ़िल्म से तापसी का क़द काफी बढ़ गया। पिंक के बाद तापसी के पास फ़िल्मों का लाइन लग गई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.