पिछले कुछ सालों में तापसी पन्नू ने अपने लिए एक ख़ास मुकाम बनाने में सफलता हासिल की है और बॉलीवुड में प्रसिद्धि के सोपानों को पार किया है।

Tapsee Pannu
दक्षिण की फिल्मों में छाई रहनेवाली इस अभिनेत्री को बॉलीवुड की गिनी-चुनी फिल्मों ने काफी बल दिया है। “पिंक” और “नाम शबाना” जैसी फिल्मों को करने के बाद तापसी परदे पर ‘नारी सशक्तीकरण और लिंग गुणवत्ता’ का चेहरा बनकर उभरी हैं। और यही सबसे बड़ा कारण था कि आर. के. लक्ष्मण की पोती रिमानिका लक्ष्मण के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए इस अभिनेत्री को चुना गया है। वह ऐतिहासिक कार्टूनिस्ट, जो अपने उन कार्टूनों के कारण जाने जाते थे, जिनमें आम आदमी के संघर्षों को कार्टून के जरिए प्रदर्शित किया जाता था; अब ‘आम नारी’ के जरिए इतिहास बनाएंगे। इस नई धारावाहिक में लिंग की गुणवत्ता को फोकस करके पुरुष और महिला के बीच समानता हेतु जागरूकता फैलाई जाएगी। रिमानिका लक्ष्मण ने तापसी पन्नू के साथ मिलकर इस सन्देश को फैलाकर एक नई जागृति पैदा करने की योजना बनाई है।
इस बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, “इस ऐतिहासिक लॉन्च का भाग बनना सम्मानित होने जैसा है। मैं तो यह जानकर चकित ही रह गई कि कैसे आर. के. लक्ष्मण सर के परिवार ने मुझसे इस किरदार को अदा करवाना उचित समझा। एक अविस्मरणीय अवसर पर नामी-गिरामी लोगों को इकट्ठा देखकर मुझे काफी आश्चर्य हुआ कि ‘आम नारी’ की आवाज बनने के लिए इतने सारे सम्मानित लोग हाथ बंटाने को तैयार हैं। आम नारी के आदर्श क्या हो सकते हैं, इस बात की रिमानिका लक्ष्मण को काफी अच्छी समझ थी। मैं चाहती हूँ कि वे इस क्षेत्र में जल्द-से-जल्द आगे बढ़ें और उम्मीद करती हूँ कि अधिक-से-अधिक आम नारी इससे जुड़ती चली जाएंगी।”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.