मेरठ । ट्रिपल तलाक के बैन होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जिस महिला को उसके पति ने तलाक दिया है, वह तीन बच्चों की मां है. महिला के मुताबिक उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता था. बुधवार को महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद उसने अपने पति को सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हवाला दिया. लेकिन पति ने उसे सबके सामने ही तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया.
पीड़िता ने पति के खिलाफ सरधना थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का कहना है की उसके पति ने उसका जीवन नर्क कर दिया. मेरठ की अरशी निदा का निकाह करीब 6 साल पहले मोहल्ले के ही सिराज खान के साथ हुआ था. अरशी के पिता का कहना है, ‘सिराज के 3 तलाक कहने पर उसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में बताया गया. लेकिन उसने कहा कि वो किसी कोर्ट के फैसले को नहीं मानता।
पीड़िता के पति का कहना है की उसने अपने पति को बार- बार समझाने की कोशिश की, कहा कि इससे बेटी की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, लेकिन उसने एक सुनी. अरशी ने बताया कि निकाह के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. महिला का कहना है की उससे बार- बार डिमांड करते थे उसके सुसराल वाले। और जैसे ही महिला के घर वालो ने उनकी डिमांड पूरी कर दी तो उसे घर से मार-मार कर बाहर निकाल दिया। और जब महिला के घर वाले उसके ससुराल वालो से बात करने गए, तो उन लोगो ने हंगामा खड़ा कर दिया। आस-पास के लोग इकठा हो गए. और फिर महिला के पति ने उसको सबके सामने तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक दे दिया.
मामले में अरशी ने सरधना थाने में पति और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें पति सिराज, ससुर रियाज, सास मोइना, ननद जीनत, दरक्शा और देवर रिजवान का नाम शामिल है. थाना प्रभारी सरधना धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.