अपनी पिछली फिल्मों यथा ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ की बेशुमार सफलता तथा वर्तमान में निर्मित हो रही वरुण धवन के साथ की फिल्म ‘जुड़वा-2’ के कारण उनके पाँव जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं|
अपनी हालिया प्रसिद्धि और दुनियाभर में फैले फैन के कारण आज वो हर फिल्म-निर्माता की पहली पसंद बनी हुई हैं| उनके पास न केवल बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, बल्कि बड़े-बड़े ब्राण्ड के चेहरा बनने के ऑफर भी आ रहे हैं| अभी हाल ही में तापसी एक हेयर केयर ब्रांड के लिए साइन किया जिसमें निर्माता ने तापसी को एक अलग रेंज के उत्पादों हेतु चेहरा बनाया और इसके लिए उनलोगों ने तापसी को कंगना से ज्यादा भुगतान किया| हमें आशा है कि तापसी अपने कठिन परिश्रम और काम के प्रति समर्पण की बदौलत दुनियाभर से ऑफर प्राप्त करेंगीं और अपने उत्तम प्रदर्शन से हमारा मनोरंजन करती रहेंगीं|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.