हमेशा विवादों में रहने वाले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम को दिल्ली के एक शो में जाना बहुत मंहगा पड़ गया. वहां जितने भी लोग थे सबने स्वामी ओम की जम कर पिटाई की.
स्वामी ओम दिल्ली के विकास नगर में नाथूराम गोडसे जयंती के एक कार्यक्रम में खास गेस्ट बन कर गये थे. स्वामी ओम को जब उनके स्वागत के लिए उन्हें स्टेज पर बुलाया गया, तब लोगो ने उनके विरोध में आवाज़ उठाई. तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर जम कर उनकी पिटाई की. लोगों का कहना था की गोडसे एक महान हस्ती थे और स्वामी ओम को उस शो में बोलाना उनके अपमान जैसा है.
शो के आयोजकों ने स्वामी ओम को भीड़ के गुस्से से किसी तरह से बचा कर उनकी गाड़ी तक पहुँचाया, लेकिन भीड़ वहां तक पहुँच गई. और लोगों ने स्वामी ओम के गाड़ी का शीशा तक फोर दिया. इस हमले में स्वामी ओम का ड्राईवर भी घायल हो गया है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.