Patna: मंगलवार की सुबह लालू यादव के लिए अच्छी नहीं रही। मंगलवार की सुबह आयकर विभाग ने लालू यादव और उनके परिवार समेत कुल 22 ठिकानों पर छापा मारा। बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने छापेमारी के बाद लालू यादव और नीतीश कुमार पर वार किया। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को अब इस पर सोचना चाहिए कि आखिर वह ऐसे लोगों के साथ सरकार कैसे चला सकते हैं, जो कि भ्रष्टाचार और घोटालों में मिले हैं।
Related: लालू के परिजनों के 20 ठिकानों पर IT के छापे
मीडिया से बातचीत के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि झारखण्ड में लालू यादव के ऊपर चार मामले चल रहे है। साथ ही सुशील मोदी बोले कि प्रेम चन्द्र गुप्ता, कांति सिंह, अशोक बन्थिया, ओ.पी. कत्याल, रधुनाथ झा 8 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद वीरेन्द्र जैन जैसे लालू परिवार को सम्पत्ति देने वाले लोगों की ऋखंला में एक और हवाला आपरेटर विवेक नागपाल का भी नाम जुड़ गया है।
Also Read: चिदंबरम और बेटे के 16 ठिकानों पर सीबीआई के छापे
सुशील मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि अक्टूबर, 2014 में KHK Holding Pvt. Ltd. के 42 लाख 33 हजार की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी एवं 1 करोड़ 78 लाख की 2 बीघा 8 बिस्सा जमीन के मालिक लालू की बड़ी वारिस मीसा भारती हो गई थीं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.