सनी लियोनी और उनके पति का परिवार बढ़ गया है. इनकी जिंदगी में एक बच्ची आ गई है. जी हां, सनी और उनके पति ने एक बेटी को गोद लिया है. यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है. इसका ऑफिशियल नाम निशा कौर वेबर है.
Also Read:शाहिद कपूर को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
मां बनने की बात को लेकर हाल ही में सनी लियोनी ने अपने मन की बात शेयर की थी और फैमिली कब प्लान कर रहीं हैं के जवाब में कहा था कि मैं बच्चा चाहती हूं लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हूं. हालांकि प्रेग्नेंट होने के बारे में अभी सोचना मेरे लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि फिलहाल मेरे पास बहुत काम है. लेकिन किस्मत का क्या भरोसा कि कब कहां से मेरी गोद में एक बच्चा आ जाए. और सब हैरान रह जाएं कि ये बच्चा आखिर आया कहां से?
Also Read: इरफान खान मना रहे लन्दन में छुट्टियां
हाल ही में बच्चों के साथ वक्त बिताने के बारे में सनी ने बताया था, ‘मेरी बच्चों से खूब बनती है. वाकई हम दिल से मिलते हैं.. लगभग पागलों के जैसे. एक बार तो एक बच्चा अपनी मां के साथ जाने को भी तैयार नहीं था, उसे सिर्फ मेरे पास रहना था… वाकई अजीब स्थिति बन गई थी. मुझे बच्चे बेहद प्यारे लगते हैं. खुशकिस्मत रही तो एक दिन मेरी गोद में भी बेबी होगा और उस दिन खुदा की खूब शुक्रगुजार रहूंगी
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.