शनिवार को सनी लियोन अपना 37वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। सनी लियोन का नाम 12 टॉप पॉर्न स्टार में शुमार था लेकिन उन्होंने अपनी इस इमेज को खत्म कर दिया है।सनी लियॉन 36 साल की हो गयी हैं। कनाडा की रहने वाली पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन चंद सालों में ही बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार हो गई। आज उनकी लोकप्रियता इतनी है की आमिर खान सें लेकर शाहरुख खान तक उनके साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं।
सनी की ये क़ुछ ऐसी बातें जो की शायद ही आपको पता हों ….
- जिस्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियॉन की पहली फिल्म तो फ्लॉप रही पर उनकी बॉलीवुड में गाड़ी चल पड़ी।सनी लियोन ने अपनी पहली जॉब 19 साल की उम्र में शुरू कर दी थी। पॉकेट मनी के लिए उन्होंने एक जर्मन बेकरी में वेट्रेस का काम किया था।
- पोर्न स्टार के नाम से फेमस ‘सनी लियॉन ‘ असल में नर्स बनना चाहती हैं और गरीब लोगों की सहायता करना कहती हैं।
- सनी लियोन को 18 साल की उम्र में पता चला था कि वो बाइसेक्शुअल हैं। यानी ऐसा शख्स जो लड़के और लड़की दोनों के प्रति आकर्षित होता है।
- अपने को -स्टार के एचआईवी टेस्ट की मांग करने वाली ये पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।
- बॉलीवुड में एंट्री करते ही उन्होंने मोहित सूरी से 6 करोड़ की मांग की थी।
- सनी लियोन तमिल फिल्म ‘वड़ाकरी’ में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दी थी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.