‘अवेक ब्रेन सर्जरी’ के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा, इस सर्जरी में मरीज होश में होता हैं और कुछ न कुछ एक्टिविटी करता रहता हैं. आईए आपको एक ऐसी सर्जरी के बारे में बताते हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.

एक ऐसी मरीज़ है जो सर्जरी के समय ‘बाहुबली’ फिल्म देख रही थी. आंध्र प्रदेश के गंटूर जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में 43 साल की हेड नर्स विनया कुमारी हाल ही में अवेक ब्रेन सर्जरी से गुजरीं. उनके लेफ्ट सेंसरी कॉर्टेक्स में ट्यूमर था. इसे निकालने के लिए सर्जरी जरूरी थी, लेकिन सर्जरी करते समय मरीज का जगे रहना भी जरूरी था.
![]()
न्यूरोसर्जन श्रीनिवास रेड्डी ने बताया- उन्हें ड्रग तो दिया गया था, लेकिन पूरी प्रक्रिया के दौरान वो जगी हुई थीं. यहां तक कि वो सर्जरी के दौरान गाना भी गा रही थीं. आपको बता दें कि यह ऑपरेशन डेढ़ घंटे चल रहा था.
यह महिला ऑपरेशन के एक दिन पहले काफी नर्वस थी, और मरीज का ध्यान बंटाने के लिए उनकी मनपसंद फिल्म लगाई गई. डॉक्टर इस सर्जरी की सफलता बाहुबली फिल्म को दे रहे हैं.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.