न्यू दिल्ली. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गांड़ी पर दो युवकों ने पथराव कर दिया। हमले से किसी को कोई चोट तो नहीं लगी है ,लेकिन कार के शीशे पूरी तरह से चकनाचूर हो गए है। पुलिस ने हमलावरों को मौके पर हिरासत में ले लिया।
अनिल विज लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक से लौट रहे थे ,तभी अचानक दो युवकों ने उनकी कार पर पथराव करना शुरु कर दिया।पत्थर कार के अगले हिस्से में लगा, जिससे कार के शीशे टूट गए।
पुलिस ने तत्काल हमलावरों को पकड़ लिया। युवकों ने बताया कि वो अपनी शिकायत लेकर मंत्री के पास आए थे लेकिन उनकी शिकायतों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से वे लोग नाराज थे । विज कार के फ्रंट सीट पर ही बैठे थे। लेकिन हमले में उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.