नई दिल्ली. देश में मूर्तियों को तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला राजस्थान के राजसमंद नाथद्वारा का है। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। उपद्रवियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से सिर गायब कर दिया।
इससे पहले भी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों के कुछ घंटे बाद ही वहां लेनिन की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई थी। सोशल मीडिया पर इस मामले पर खूब चर्चा भी हुई थी। इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कई विचारधाराओं द्वारा समर्थित विभूतियों और राजनेताओं की मूर्तियों को तोड़ने और स्याही फेंके जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। हाल ही में इलाहाबाद और मेरठ में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई थी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.