नई दिल्ली. झूंसी थाना क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी। मूर्ति टूट जाने की वजह से असपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे है।इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी डॉ. अाम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना सामने आई थी।
प्रतिमा को देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी थी। सपा और बसपा के नेता भी लोगों से मिलने वहां पहुंचे। लोगों की नाराजगी देख पुलिस दूसरी प्रतिमा लगाने की बात कह रही थी। लेकिन लोगों की मांग है कि जैसी मूर्ति पहले थी ,वैसी ही मूर्ति उन्हें वापस चाहिए।
लोगों की मांग है कि प्रतिमा को तत्काल बदला जाए और जल्द से जल्द आरोंपियों की गिरफ्तारी की जाए। लोगों के बीच तनाव देखकर पुलिस बल तुरंत तैनात कर दिए गए। सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुंत कर भीड़ को शांत करने की कोशिश में लग गए। एसएसपी आकाश कुलहरि ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोंपियों की गिरफ्तारी होगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.