बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से अब सोनू निगम ने भी अपना ट्विटर छोड़ने का एलान किया है| अभिजीत ने जेएनयू में स्टूडेंट के साथ मिल कर नेता शेहला राशिद और अरुंधती रॉय पर कुछ ऐसी बात कही जो विवादस्पद मानी गई। इसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट ब्लाक कर दिया गया है|
सोनू निगम ने लगभग 24 ट्विट किए हैं, जिसमे उन्होंने अभिजीत का साथ दिया है| और सोनू निगम ने लिखा कि वह अभिजीत के समर्थन में अपना भी ट्विटर हैंडल बंद कर रहे हैं|
सोनू ने ट्वीट किया, ‘सच में ? उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? इस हिसाब से तो 90% ट्विटर अकाउंट बंद हो जाने चाहिए क्योंकि उनमें भी गाली गलौच, धमकियां और कट्टरवादियों वाली बातें लिखी जाती हैं।’
बतादें की महिलाओं पर विवादित ट्विट करने की वजह से अभिजीत का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया| उनकी यूजर आईडी पर क्लिक करने पर उनका अकाउंट सस्पेंडेड दिख रहा है| लेकिन अभी तक ये क्लियर नही हुआ है, की अभिजीत का ट्विटर अभी कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है, या हमेशा के लिए|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.