एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स तथा अनुराग सिंह और पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स निर्मित “सुपर सिंह” फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा मुख्य किरादर है । फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर , ब्लॉकबस्टर पंजाबी निर्देशक अनुराग सिंह ने किया है।
फिल्म का ट्रेलर जब से लॉन्च हुआ है, तभी से फिल्म लोगो के जहन में इस फिल्म ने जगह बना ली है। फिल्म में दिलजीत दोसांज और अभिनेत्री सोनम बाजवा की खूबसूरत जोड़ी इस फिल्म में नजर आने वाली है। फिल्म सुपर सिंह का “हवा विच ” सॉन्ग हालही में लॉन्च हुआ है और लोगो ने इस सॉन्ग को अपने सर चढ़कर बोल रहा है। इस सॉन्ग के वीडियो में दिखाई देता है की अभिनेत्री सोनम बाजवा रोटियां सेख रही है , यह सिर्फ सीन नहीं है सोनम ने असल में सेट पर अपने क्रू मेंबर्स के लिए रोटियां बनायीं। इतनी रोटियां एक साथ बनाकर उनके हाथ दर्द तो हुए पर इस से ज्यादा क्रू के लिए रोटियां बनाकर उससे ज्यादा ख़ुशी भी हुई , फिल्म के सुपर सिंह दिलजीत ने भी सोनम का बखूब ही साथ दिया।
एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स तथा अनुराग सिंह और पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स निर्मित “सुपर सिंह” १६ जून २०१७ को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। “
Attachments area
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.