बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से रणबीर कपूर का आज बर्थडे है. आपको बता दे कि रणबीर कपूर का नाम उनके दादा-जी के नाम पर रखा गया था, उनका नाम रणबीर राज कपूर था. रणबीर एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी एक्टिंग की तारीफ तो सभी करते हैं लेकिन सफलता के मामले में उनका फिल्मी करियर मिला-जुला रहा है.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ रणबीर की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही. दीपिका पादुकोण, नर्गिस फाखरी, नंदिता महतानी और कई हसीनाओं के साथ इनका नाम जुड़ा. रणबीर का कैटरीना कैफ के साथ सबसे लंबा अफेयर चला. माना जा रहा था कि दोनों शादी कर लेंगे लेकिन पिछले साल दोनों का ब्रेकअप हो गया.
कुछ बातें
रणबीर कपूर पढ़ाई में कमजोर थे और नीचे से पांच छात्रों में जगह बनाते थे।
रणबीर कपूर दसवीं कक्षा के बाद पिता ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में असिस्ट करने के लिए उनके साथ अमेरिका गए थे और इस दौरान पिता के साथ उनके संबंध प्रगाढ़ हुए।
सांवरिया रणबीर की पहली फिल्म है। रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सांवरिया में उनका रोल उनके दादाजी राजकपूर को श्रद्धांजली के तौर पर लिखा गया था।
रणबीर कपूर ब्रांडेड चीजों के शौकीन हैं और घर में पहने जाने वाली स्लीपर भी वे इंटरनेशनल ब्रांड के पहनते हैं।
रणबीर कपूर ने एक बार गलती से ऑफ्टर शेव लोशन पी लिया था, जिसे तुरंत पेट से निकाला गया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.