जाने माने कॉमेडियन और अपने चुटकुलों पर सबको हँसाने वाले कपिल शर्मा का नया शो २५ मार्च को आगया है जिसका नाम है ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ इस शो के ज़रिये वे टीवी पर फिर से नज़र आ गे और सब के दिल पर छा जाएंगे और वे इस शो में कुछ अलग अंदाज़ में वापसी करते नज़र आ रहे हैं । उनके इस नए शो के पहले गेस्ट अजय देवगन थे जो कि उनकी फिल्म ‘रेड’ का प्रमोशन करने वहां पहुंचे। उनकी ज़िन्दगी के बारे में कुछ रोचक जानकारी-
ज़िन्दगी के कुछ किस्सों के बारे में –कपिल मुंबई कॉमेडियन बनने का सपना लेकर नहीं आऐ थे बल्कि सिंगर बनने आए थे कुछ समय पहले इस बात के बारे में उन्होंने खुद ‘कॉफी विद करन’ के शो में बताया था कि वे कुछ और सपना लेकर अमृतसर से मुंबई आए थे । पर जैसे ही उन्हें लगा की मुंबई में सिंगर्स की भरमार है और काफी मुश्किल कम्पटीशन है उन्होंने कॉमेडी के रास्ते पर चल पड़े और कॉमेडियन बनने का रास्ता अपना लिया जिस वजह से वो आज काफी मशहूर कॉमेडियन माने जाते है
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी उनको पहला ब्रेक टीवी शो ‘हं
सदे हंसदे रावो’ से मिला था वही 2007 के मशहूर शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3’ को जीतकर उन्होंने उसका ख़िताब आने नाम करलिया था और लाइमलाइट में आगया थे इस शो से जो प्राइज मनी उन्हें मिली थी जो की 10 लाख रुपए थी , उस रकम से उन्होंने बहन की शादी काफी धूमधाम से की थी।इसके बाद वे कई और भी शोज में नज़र आने लगे थे जैसे की ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’और ‘द कपिल शर्मा शो’ जिनके चलते कपिल सब के दिलो पर राज करने लगे और उन्होंने इन शोज को होस्ट करने के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मो में भी अपने आपको आज़माया जैसे की ‘किस किसको प्यार करूं’ फिरंगी जैसी फिल्मो में लीड रोल निभाते हुए बड़े परदे पर नज़र आए ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.