हम में से कई लोग रोज सुबह अपने ब्रेकफास्ट में केला जरूर खाते हैं। केला खाना भी चाहिए क्योंकि यह हमारे बॉडी में एनर्जी लेवल के बढ़ाता है, ग्रोथ देता है और साथ ही डायजिस्टिव सिस्टम को भी सही रखता है। कभी सोचा नहीं होगा कि केले के अंदर के पार्ट की जितने ज्यादा महत्तव हैं उतना ही लाभकारी माना जाता है केले का बाहरी रूप जिसे हम छिलका बोलकर पुकारते हैं।

banana
आप हमेशा केला खा कर केले के छिलके को फेक देते होंगे. आईये हम आपको बताते है केले के छिलके कुछ हैरान कर देने वाले फायदे….
केले के छिलके को पानी में गर्म करके उस पानी को पीने से तनाव दूर होता हैं, और दिमाग संतुष्ट रहता हैं।
केले का आधा छिलका लें। और उसमें नींबू का रस मिलाकर दोनों का पेस्ट बना लें। और फिर पेस्ट को रूई की मदद से पिंपल्स पर लगाएं। और कुछ देर बाद मुँह धो लें।
अंडे के पीले हिस्से को निकालकर केले के छिलके के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर मुँह पर लगाने से चेहरा निखर जाता हैं।
केले के छिलके को रगड़ने से कील और मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
कई बार बर्तन साफ करते समय या फिर कपड़े धुलते समय उंगलियों के अास पास की स्किन निकल जाती हैं। इस दर्द से बचने के लिए केले के छिलके को उस जगह पर टेप की सहायता से लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से फटी हुई स्किन खुद हट जाएगी।
केले के छिलके पर सरसों का तेल लगाकर दर्द वाली जगह पर रगड़ने से दर्द कम हो जाता हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.