हर किसी को लगता है कि सितारों की जिन्दगी बेहद चमक धमक और ग्लैमर से भरी हुई होती है लेकिन बहुत कम लोगों को अंदाजा होता है कि इस चमक धमक के पीछे इतनी कड़ी मेहनत होती है जो कई बार सितारों की सेहत तक पर बुरा असर डालती है।
Also Read: फ़िल्म “सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स” 26 को रिलीज़ होगी
लाइफ ओके के ऐतिहासिक शो ‘शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह’ में राज कौर का किरदार निभाने वाली स्नेहा वाग शो के सेट पर अचानक बेहोश हो गयी। फीमेल लीड होने की वजह से वह कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ज्यादातर दृश्यों में दिखाई देने की वजह से लगातार शूटिंग करती हैं। 20 किलो का परिधान पहन कर शूटिंग कर रही स्नेहा बढ़ते तापमान और गर्मी की वजह से थकान का शिकार हो गईं। वह फ़ूड प्वायजनिंग का भी शिकार हो गईं जिससे हालत और बिगड़ गए।
Also Read: सनी देओल के बेटे करण दिखाएंगे सिनेमाई पर्दे पर दम
स्नेहा वाग ने बताया, ‘गर्मियों की वजह से इतने भरी कपड़े पहन कर शूटिंग करना बेहद कठिन है। तापमान बढ़ने की वजह से मुझे थकान होने लागी और मैं बेहोश हो गयी। मैं फ़ूड प्वायजनिंग का भी शिकार थी जिससे मुझ पर और बुरा असर पड़ा। मेरी टीम बेहद सहयोगी है जो मुझे तुरंत लेकर मेरे कमरे में गई और डॉक्टर की व्यवस्था की। बीच बीच में वे मुझे तरल पदार्थ देते रहे जिससे मुझे जल्दी ठीक होने में मदद मिली।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.