कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन ‘ का टीज़र रिलीज हो चुका है। एक मिनट लंबे और बिना डायलॉग के इस टीजर में आपको कंगना के बहुत से रूप देखने को मिलेंगे। खुशमिजाज और शरारत से भरपूर कंगना को देख कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
कंगना ने इस फिल्म में एक हाउसकीपर की भूमिका निभाई है। वह टीजर में बहुत स्वीट लग रही हैं लेकिन फिल्म की कहानी इतनी खुशमिजाज नहीं है। दरअसल टीजर को इतनी बखूबी से बनाया गया है कि इससे जरा भी कोई फिल्म की कहानी का अंदाजा नहीं लगा सकता| आपको बता दें कि ‘सिमरन’ की कहानी एक एनआरआई लड़की पर आधारित है जो अपनी ख्वाहिशों के लिए जुर्म के रास्ते को अपनाने लगती है । इस फिल्म में उनके लव इंट्रेस्ट का रोल ‘सोहम शाह’ ने निभाया है। सोहम को आप ‘तलवार’ और ‘शिप ऑफ थीसिस’ में देख चुके हैं। फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी। ये फिल्म लोगो को काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है ।
Related: ‘अ डेथ इन द गंज’ 2 जून को भारत में होगी रिलीज़
फिल्म को डायरेक्ट ‘हंसल मेहता’ ने किया है। हंसल इससे पहले ‘अलीगढ़’ और ‘शाहिद’ जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म को भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह, कृष्णन कुमार और अमित अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म का ट्रेलर आप यहाँ देख सकते है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.