होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल से बॉलीवूड में डेब्यु करने के बाद आनंद एल राय की फिल्म हैपी भाग जायेंगी में डायना पेन्टी ने बेहतरीन अभिनय किया था। अब फरहान अख्तर की अगली फिल्म लखनऊ सेंट्रल में डायना पेन्टी नजर आनेवाली हैं।
इस फिल्म में डायना पेन्टी ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभायीं हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नजर आनेवाली डायना इस फिल्म में बिलकुल डि-ग्लैम लूक में नजर आयेंगीं। इस फिल्म में रहें उनके सिंपल अंदाज से और उमदा अभिनय से डायना निश्चित ही लोगों का दिल जीत लेंगीं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.