15 दिन से सिल्क यारा सुरंग में फंसे 40 लोगो को मिली राहत ़
नमस्कार मैं हूं मुस्कान जायसवाल और आप देख रहे हैं हिमकैम न्यूज़
2018 मे 854 कारोड की लागत से शुरू किया गया सिलकयारा टनल का निर्माण इस टनल का निर्माण उतराखंड के महामार्ग परियोजना के हिस्से के रूप में किया गया था इस टनल कि लंबाई 4.531 km है जिससे गंगोत्री और यमुनोत्री धारा को जोड़ने के लिए टनल का कार्य प्रगति पर था लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका था 477 मीटर की लंबाई का कार्य चल रहा था और 12 नवंबर 2023 को सुबह 5:30 पर मालवा गिरने के कारण यह घटना हुई जब मजदूर रे प्रोफाइलिंग का कार्य कर रहे थे तभी टनल के अंदर 205 से 260 मी की दूरी पर मिट्टी का दशा हुआ जिससे 41 मजदूर टनल के अंदर फस गए इस घटना की जानकारी तुरंत राज्य और केंद्र सरकार के सभी संबंधित एजेंसियों को दी गई और उपलब्ध पाइप के जरिए मजदूरों को ऑक्सीजन पानी बिजली और पाक भजन के पुष्टि के साथ बचाव का कार्य शुरू किया गया टनल के अंदर फंसे मजदूरों से वॉकी टॉकी के माध्यम से बातचीत किया जा रहा था बचाव का कार्य करीब 16 दिन तक चला रहा और 17वें दिन पर बचाव का कार्य पूर्ण हुआ और 41 मजदूरों को सही सलामत टनल से बाहर निकल गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां उनकी देखे ख और स्वास्थ्य जांच किया गया
Muskan Jaiswal
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.