नई दिल्ली। मेट्रो मैन के नाम से विख्यात ई. श्रीधऱन एनडीए की ओर से राष्ट्रपति के प्रत्याशी हो सकते हैं। वैसे श्रीधरन के नाम के बारे में किसी राजनीतिक दल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया में ऐसे समय श्रीधरन का नाम तेजी से उछला है जब भाजपा की ओर से गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री वैंका नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी कौन होगा, इस पर सवाल किए गये। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अभी तक दोनों ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। पता चला है कि राष्ट्रपति पद के लिए किसी गैर राजनीतिक दल के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाये जाने की आम सहमति के तहत श्रीधरन का नाम सामने आया है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से एनसीपी नेता शरद पवार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात हो चुकी है।
उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात वामपंथी नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी से भी हो चुकी है। गैर भाजपा दलों की ओर से गोपाल कृष्ण गांधी का नाम उभरा है, लेकिन विरोधी दलों के बीच अभी कोई आम सहमति नहीं बन पायी है।
राष्ट्रपति को प्रत्याशी के लिए मंथन और विचारों का दौर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जारी है। उधर शिवसेना ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को प्रत्याशी बनाये जाने की बात कही थी, लेकिन खुद भागवत इस नकार चुके हैं। शिवसेना घोर हिंदुत्व एजेंडे के तहत मोहन भागवत का नाम ले रही है। उल्लेखनीय है कि शिवसेना एनडीए में रहते हुए भी दो बार वह गैर एनडीए प्रत्य़ाशी कलाम और प्रतिभा पाटिल के पक्ष में मतदान कर चुकी है।
गौरतलब है कि मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। सत्ता और विपक्ष के बीच सहमति न बन पाने की दिशा में 17 जुलाई को मतदान और 20 जुलाई को मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जुलाई को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं और इससे पहले 23 जून तक एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का नाम निश्चित किया जा सकता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.