नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 65वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी मेंमर की पैनल तैयार कर ली है। इस पैनल में 5 रीजनल चेयरपर्सन और 10 अन्य सदस्य शामिल होंगे। इस पैनल के चेयरपर्सन के तौर पर जाने-माने ऐक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर को चुना गया है।
अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ शेखर कपूर ने ही निर्देशित की थी। पिछले दिनों ‘मिस्टर इंडिया 2’ की भी चर्चा चल रही थी, लेकिन श्रीदेवी के इस दुनिया से चले जाने के बाद यह प्रॉजेक्ट अभी अगली पिरोइन के फाइनल न होने तक रोक दी गई है। 1994 में शेखर कपूर की फिल्म बैंडिड क्वीन को नैशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
शेखर कपूर केवल बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं। उनकी फिल्म ‘एलिज़ाबेद ऐंड एलिज़ाबेद’ और ‘न्यू यॉर्क आई लव यू’ को क्रिटिक्स की ओर से जमकर सराहा गया। शेखर कपूर को कई इंटरनैशनल अवॉर्ड से भी सम्मानिक किया जा चुका है, जिसमें बाफ्टा भी शामिल है। शेखर कपूर टीवी जगत में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। साल 1989-1991 के दौरान टेलिविजन धारावाहिक ‘उड़ान’ में भी एक अहम भूमिका निभा चुके है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.