नई दिल्ली। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की उम्मीद के बीच उनके एक रिश्तेदार और महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला इसके विरोध में उतर आये हैं। उन्होंने चुनाव में धांधली की बात कहते हुए कहा है कि यह इलेक्शन नहीं सेलेक्शन है। साथ ही कहा है कि अगर अध्यक्ष पद का चुनाव सही ढंग से हो तो वह भी इसमें भागीदारी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शाहजाद पूनावाला राबर्ट वाड्रा के बहनोई तहसीन पूनावाला के भाई हैं।
पूनावाला ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में राहुल गांधी को लाभ पहुंचाने के लिए हेराफेरी की जा रही है। जो चुनावी प्रक्रिया है उसमें राहुल ही अध्यक्ष बनेंगे क्योंकि वह गांधी परिवार से हैं। पार्टी में किसी को हिम्मत नहीं है जो चुनाव लड़ सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि चुनाव में जो सदस्य मतदान करेंगे उनके नाम पहले से तय हैं और इसमें धांधली की गई है। शहजाद के इन आरोप पर उनके भाई तहसीन ने आश्चर्य व्यक्त किया है और ट्विट कर कहा है कि शहजाद को इसे पार्टी फोरम में उठाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने शहजाद से रिश्ते तोड़ने की बात कही है। शहजाद पूनावाला ने कहा है कि वह अपनी समझ के अनुसार ही यह मुद्दा उठा रहे हैं। मेरी समझ मुझे वंशवाद, जी हुजूरी पर चुप रहने को नहीं कह रही है। पार्टी में इस मुद्दे को उठाने की किसी में हिम्मत भी नहीं है।
शहाजद ने खुद भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि इसकी प्रक्रिया मुझे बाधित करती है। अध्यक्ष पद का चुनाव के लिए कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से नियुक्त किया जाता है और राज्यों के अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त किये जाते है।
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है। राहुल गांधी को लिखे पत्र में शहजाद ने पूछा है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष का पद प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष तौर पर महज गांधी नाम वालों के लिए ही आरक्षित है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.