मुंबई। शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इस बार जो उन्होंने ऑफ स्क्रीन किया है वो आपके दिल को छू जाएगा। उन्होंने एक छोटी सी गलती के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज से माफी मांगी है। दरअसल शाहरुख के साथ मिताली राज का शूट था लेकिन शूट पर देरी से पहुंचने के कारण उन्हें भारतीय कप्तान से माफी मांगनी पड़ी।

sharukh khan
आपको बता दें कि शूटिंग के लिए शाहरूख खान करीब 3 से 4 घंटे लेट पहुंचे और तब तक मिताली उनका इंतजार ही करती रही। शाहरुख ने माफी मांगते हुए देरी से पंहुचने का कारण भी बताया। गौरतलब है कि मिताली एंड कंपनी हाल ही में इंग्लैंड से महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर करके लौटी हैं।
शाहरुख खान बहुत जल्द अपना एक टेलीविजन टॉक शो ‘टेड टॉक्स इंडिया’ लेकर आने वाले हैं, जिसमें वे अपने पहले शो में डायरेक्टर करण जोहर और मिताली राज को चुना है। इस शो की शूटिंग के लिए मिताली राज तय समय पर पंहुच गई थी लेकिन शाहरुख काफी देर से पहुंचे, जिसके कारण उन्होंने अपने शो के मेहमान से माफी मांगी। शाहरुख लेकर आ रहे हैं टॉक शो. शाहरुख ने इसी साल अप्रैल में बताया था कि वे एक टीवी टॉक शो लेकर आ रहे हैं, जिसमें देश की बड़ी सेलेब्रिटिज और पर्सनालिटिज भाग लेगी। इस टॉक शो में शाहरुख हँसी, चुटकुले, और व्यंग्य की चुटकी के साथ प्रेरणात्मक शब्दों से लोगों को प्रेरित करेंगे।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.