नई दिल्ली- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कुछ समय से सुर्खियों में हैं, वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं. दरअसल कंगना ने बॉलीवुड में फैले मेल डॉमिनेटिंग इश्यू को उठाया है. कंगना ने कहा की इस इंडस्ट्री में महिला को पुरुष एक्टर्स से कम माना जाता है. दोनों में फर्क समझा जाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया की अगर कोई काम आदमी करे तो उसे ठीक समझा जाता हैं, और अगर कोई महिला करे तो बवाल मच जाता है.
कंगना ने कहा, पुरुष के लिए सेक्स करना एक मजा है, वहीं महिला के लिए इसे क्राइम के समान माना जाता है. उन्होंने कहा, ग्लैमर की दुनिया में भी यही परसेप्शन है. अगर बेटा कैसेनोवा हो तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है, वहीं बेटी को बिकिनी पहनने पर रोका जाता है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.