नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज “मेकिंग एग्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी” के तहत पर परीक्षा पर स्टूडेंट्स से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर कदम पर कोशिश करते-करते आत्मविश्वास बढ़ता है।
तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बात दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि आपको कोई नंबर देने वाला है। यह बात समझ लीजिए कि आप खुद अपने एक्जामिनर हैं। आपको ही अपना भविष्य तय करना होता है। आपको खुद अपने ही हौसले से चलना होता है। आपके जीवन की सफलता में क्षमता और संसाधन सब कुछ हो लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आत्मविश्वास ही सब कुछ है औऱ वह आपमें होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह आपको भूल जाना चाहिए कि आप किसी पीएम से बात कर रहे हैं। एक तरह से आज आपकी नहीं मेरी परीक्षा है। पूरे देश के दस करोड़ से अधिक बच्चे ही नहीं उनके परिवार से सामना करने का आज अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि अतीत का बड़ा महत्व होता है। लेकिन वर्तमान में जीने की आदत डालना आवश्यक है। अगर आप किताब पढ़ रहे हैं और आपका दिमाग कहीं और है, तो समझ लीजिए कि आप ऑफलाइन हैं। मतलब साफ है कि आप एकाग्रचित्त नहीं हैं। जो कुछ करें उसके लिए उसके साथ आपको कनेक्ट होना जरूरी होता है। एक सवाल के जवाब में पीएम ने कहा कि अगर कंपटीशिन करना है तो खुद से करिए। अपने पैरामीटर खुद तय करिये। आपको इससे नई ऊर्जा मिलेगी।खुद से स्पर्धा करने के लिए यह समझना जरूरी है कि ओलंपियन बुका ने अपने ही रिकार्ड को 36 बार तोड़ा है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अध्ययन को सामाजिक प्रतिष्ठा कतई न बनाएं। यह न सोचें कि कौन बच्चा आगे निकल गया है और मेरा क्यों पीछे है। किसी के बच्चे के सामर्थ्य से खुद के बच्चे से तुलना न करें।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.