नई दिल्ली -रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हो रही अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इस गाने के बोल हैं ‘हूबहू है तुमसा दिल ये’. ये गाना अक्षय कुमार और सोनम कपूर पर बनाया गया है। इस गाने की शुरुवात एक डॉयलाग से होती है.गाने की शुरुआत एक डॉयलाग से होती है. इसमें सोनम, अक्षय से कहती हैं, ‘तुम करोड़पति बनने वाले हो. जवाब में अक्षय कहते हैं करोड़ों मिलने से क्या होगा? दांत साफ करने वाले प्लास्टिक ब्रुश पर सोने का हैंडल होगा पर दांत के कीड़े तो वहीं प्लास्टिक के ब्रुश से निकलेंगे ना जी’.इसके बाद शुरु होता है गाना.
गाने में सोनम कपूर के साथ अक्षय मिलकर गांव में रहने वाली महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटते नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार,राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं. राधिका, अक्षय की पत्नी बनी हैं। ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित फिल्म है.
पैडमैन 2018 में आने वाली भारतीय हिंदी जीवनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, सोनम कपूर औरराधिका आप्टे हैं. अमिताभ बच्चन विशेष भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.