वाराणसी: फिल्म स्टार संजय दत्त ने काशी में अपने पिता सुनील दत्त और माँ नर्गिस का पिंडदान किया। संजय अपनी फिल्म ‘भूमि’ के प्रचार के लिए बुधवार को वाराणसी पहुंचे. संजय दत्त आज चार्टर्ड प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे रानीघाट पहुंचे जहाँ पर श्राद्ध के लिए पहले से तैयारी की गयी थी. कर्मकांड का कार्य आचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा के साथ ही आठ ब्राह्मणों ने पूरा कराया.
पिंडदान करवाने वाले सिद्धि विनायक मंदिर के पंडित राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्व. सुनील दत्त के समय से हम इनके यहां से जुड़े हैं और आज यहां संजय दत्त ने अपने पिता सहित पितरों के आत्मा के तृप्ति के लिए पार्वण श्राद्ध किया। इसके पश्चात उन्होंने 8 शंखनाद के बीच मां गंगा का अभिषेक किया।
फिल्म की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी संजय दत्त के पीछे बैठी नजर आई. संजय के मुताबिक हमें यह पता चला उनके पिता सुनील दत्त की यह आखिरी इच्छा थी कि उनका बेटा पिंडदान काशी में करे जिसे उन्होंने आज पूरा कर दिया. गंगा घाट से संजय दत्त अपनी फिल्म भूमि के प्रचार के लिए निकल गए थे. इस दौरान उनके साथ भूमि फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और पाखी हेगडे भी मौजूद रही.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.