संजू बाबा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। जो विवाद सामने आया है वह है हाल ही में बाजार में आयी संजय दत्त की बायोग्राफी. संजय दत्त -द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुडस बैड बॉय को लेकर।संजय दत्त ने किताब के लेखक याशीर उस्मान और प्रकाशक जगरनॉट को कानूनी नोटिस भेजा है और इसकी जानकारी खुद संजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी जहाँ उन्होंने लिखा है -जल्द ही उनकी ऑटोबायोग्राफी आने वाली है, जिसमें सभी बातें और तथ्य सही और सटीक रूप से पेश होंगे, पर फिलहाल किताब से जुड़े कुछ किस्से सामने आये हैं जो कहे सुने के आधार पर लिखे गये हैं और पुराने इंटरव्यूज हैं जो कि सरासर बेबुनियाद और गलत हैं.
उन्होंने आगे बताया की उनके वकील की तरफ से किताब के प्रकाशक और लेखक को नोटिस भेजा जायेगा और वह उम्मीद करते हैं कि आगे कभी कोई ऐसे किस्से सामने नहीं आएंगे जिससे उनके परिवार के लोगों को तकलीफ पहुंचे।
बता दे की कि याशीर उस्मान की यह किताब संजय दत्त की ज़िन्दगी का हर पहलु उजागर करती है| उनके माता -पिता की शादी हो,उनके जन्म से लेकर उनकी माँ की मौत से जुड़ी कई बाते ,उनके अपने पिता से ,बहनो से खराब रिश्ते या फिर उनको पड़ी ड्रग्स की लत ऐसी तमाम बाते इसमें लिखी हुईं है।
और जैसा की हम जानते है कि इसी साल संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है जिसमें संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं और इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है | संजय दत्त इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। बहरहाल यह फिल्म 29 जून को सिनेमा घरों में दस्तक देगी पर इसका नाम अभी तय नहीं किया गया है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.