मुंबई। फिल्म ‘सनम रे’ के टाईटल ट्रैक को गाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड के चर्चित सिंगर यश वडाली इस वक्त मुसीबत में हैं, उन पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है, जिसके चलते उन्हें बंगुरनगर पुलिस ने गुरूवार रात को गिरफ्तर किया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को ही यश वडाली के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) और 504 (धमकी देने) के तहत मामला दर्ज किया गया था, आज पुलिस यश वडाली को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले यश वडाली ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन कोर्ट में दायर की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।
बंगुरनगर पुलिस थाने में एक महिला (40) ने यश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि यश ने एक पार्टी में उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की। जिसके बाद उन्होंने ये एक्शन लिया है। पार्टी में महिला ने यश से गाना सुनने की इच्छा जताई थी। तभी उन्होंने महिला को ये कहकर मना कर दिया कि वो उनको नहीं जानते हैं और किसी को भी फ्री में गाना नहीं सुनाते है। हिला का आरोप है की यश ने उनके साथ बदसलूकी की और शरीर में यहां-वहां हाथ लगाया।
जाने माने सिंगर वडाली ब्रदर्स के परिवार से जुड़े यश वडाली पंजाबी और हिंदी में गाने के साथ म्यूज़िक भी कंपोज़ करते हैं। कुछ वीडियो अल्बम में काम कर चुके यश ने मीका सिंह के साथ भी स्टेज परफॉर्मेंस किया है लेकिन उन्हें लोकप्रियता ‘सनम रे’ के गाने से मिली।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.