सुपरस्टार सलमान खान फॉरन ऐक्ट्रेस के साथ-साथ स्टार किड्स को भी बॉलिवुड में लॉन्च करने में सबसे आगे रहे है । फिर चाहे बात सोनाक्षी सिन्हा की हो, अर्जुन कपूर की, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी या फिर आदित्य पंचोली का बेटा सूरज पंचोली। सलमान ने इन सभी स्टार किड्स को बॉलिवुड फिल्मों में मौका देकर उनका करियर बनाने में बेहत मदद की है अब इद्द लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है अनन्या पांडे का जो बॉलिवुड ऐक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं।
सैफ की बेटी सारा, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और सुनील शेट्टी का बेटी अहान, अभी जहां बॉलिवुड में अपने लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं वहीं, अनन्या पांडे को सलमान खान के रूप में बेहतरीन मेंटर मिल चूका है जो उन्हें बॉलिवुड में लॉन्च करने जा रहा है। अनन्या अभी सिर्फ 18 साल की ही हैं और 3 दिन पहले ही ग्रैजुएट हुई हैं। अनन्या की फिटनेस कोचिंग, डांस क्लासेज और शॉर्ट टर्म ऐक्टिंग क्लासेज भी अभी से शुरू हो चुकी है|

सूत्रों से पता लगा है ‘अनन्या फिलहाल गोवा में हैं और अपने स्कूल फ्रेंड्स के साथ ग्रैजुएशन को सेलिब्रेट कर रही हैं। जब वह वापस आएंगी तो अपने बॉलिवुड ड्रीम्स को ज्यादा गंभीरता से लेंगी। अनन्या का चचेरा भाई अहान पांडे भी बॉलिवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहा है।’
इस बारे में जब मुंबई मिरर ने चंकी पांडे से कहा पूछा तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, अनन्या अभिनेत्री बनना चाहती है और कुछ समय पहले ही उसने मुझे अपने डिसिजन के बारे में बताया था। अनन्या हो या अहान, मैं चाहता हूं कि दोनों बच्चे अपनी अलग पहचान बनाएं और सफलता हासिल करें।’







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.