सलमान खान की फिल्म ‘tubelight’ अपने रिलीज़ से पहले ही बहुत सुर्खियाँ बटोर रही है| सलमान खान भी इसके प्रमोशन के लिए कोई भी कसर नही छोड़ रहे हैं| दर्शकों में फिल्म का क्रेज बना रहे हैं, इसके लिए सलमान रोज़ इस फिल्म का प्रमोशन ट्विटर पर कर रहे हैं| ‘tubelight’ का ऑफिसियल ट्विटर हैंडल भी रोज़ प्रमोशन के नए नए तरीके ढूंढ कर निकल रहा हैं|
फिल्म ‘tubelight’ का पहला सांग ‘द रेडियो सोंग्स’ 16 मई यानि के मंगलवार के दुबई में रिलीज़ होगी| इस सोंग्स को दुबई में इस लिए रिलीज़ किया जा रहा, क्योंकि सलमान इस समय कैटरीना कैफ के साथ अबूधाबी में अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे है| फिल्म का ट्रेलर 24 मई को रिलीज़ किया जायेगा|
‘tubelight’ के गाने को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त क्रेज है|ट्विटर पर सलमान के फैनस उनके सोंग का काफी प्रमोशन कर रहे हैं| #tubelightindubai हैश्टैग के नाम के साथ सभी दर्शक अपना उत्सुकता दिखा रहे हैं|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.