नई दिल्ली- बिग बॉस का सफ़र शुरू हो चूका हैं,और इस बार बिग बॉस के फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. घर में पहले ही दिन से लड़ाई शुरू हो चुकी हैं, और इस लड़ाई की वजह से सीजन ११ से सबसे पहले निकाले जाने वाले कंटेस्टेंट जुबैर खान हैं, लेकिन अब जुबैर खान का कहना हैं कि वह तब तक घर में दुबारा एंट्री नही लेंगे, जब तक उनसे सलमान खान माफ़ी नही मांगते.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुबैर ने कहा, “शो से बाहर आने के तुरंत बाद कलर्स चैनल ने उन्हें कॉ़ल करके बुलाया था, लेकिन मैंने उनसे कहा कि जब तक सलमान उनसे माफी नहीं मांग लेते तब तक शो में वापस नहीं आएगें.”
जुबैर का कहना है कि, सलमान खान को माफ़ी मांगनी चाहिए और उन्हें ये मान लेना चाहिए की उन्होंने मेरे साथ जो किया वो बहोत ही गलत था. और वह अपने सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ कोई समझौता नही कर सकते हैं.
जब जुबैर खान ने औरतो से बतमीजी की थी, तब सलमान खान ने कहा था कि तुझे कुत्ता नही बना दिया तो मेरा नाम सलमान नही. फिर जुबैर ने नींद की गोलिया खा ली थी, और उन्हें बिग बॉस के घर से बहार हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था. फिर उन्हें जनता का वोट नही मिला और वो घर से बेघर हो गए.
जुबैर खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं. जुबैर ने घर में एंट्री लेने से पहले बताया था की वह घर में केवल अपने बच्चो के लिए आये हुए हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.