एक्टिंग, पेन्टिंग से लेकर सिंगिंग सलमान खान में हर टैलेंट हैं। हिंदी फिल्मों में कुछ सक्सेसफुल सॉन्ग्स गाने के बाद अब सलमान खान मराठी सिनेमा में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान इस साल महेश मांजरेकर की अप्कॉमिंग फिल्म FU – Friendship Unlimited में बतौर सिंगर का डेब्यू करने जा रहे हैं। मराठी सॉन्ग गाची (Gachi) को ‘चोरी-चोरी’ (1956) के सॉन्ग ‘पंछी बनूं उड़ती फिरूं‘ से ही रिक्रिएट किया गया है।

एक लीडिंग न्यूजपेपर से हुई बातचीत में फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर विशाल मिश्रा ने बताया कि पहले ये सॉन्ग उनकी वॉइस में रिकॉर्ड किया गया था, ताकि सलमान के लिए इसे समझना थोड़ा आसान हो जाए। इसे कई बार सुनने के बाद उन्होंने ये सॉन्ग ठीक से पिक किया और फिर हमने रिकॉर्डिंग की। इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग सलमान ने 45 मिनट में ही पूरी कर ली थी। बता दें कि इस फिल्म में ‘सैराट’ फेम एक्टर आकाश थोसार लीड रोल में नजर आएंगे।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.