नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कार्यकाल राज्यसभा सांसद के तौर पर हाल ही में खत्म हो गया। सांसद के तौर पर उन्हें वेतन और अन्य मासिक भत्ते मिलाकर कुल 90 लाख रुपए की राशि मिली थी, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री राहतकोष में जमा कर दिया। सचिन ने सांसद के तौर पर पिछले छह वर्षों में इतनी राशि कमाई थी।
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए जारी की गई रकम का भी अच्छा इस्तेमाल किया था। सचिन के ऑफिस की तरफ से एक डेटा रिलीज की गई जिसके मुताबिक उन्होंने देश भर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी देने साथ ही उन्हें आवंटित की गई 30 करोड़ रुपए में से 7.4 करोड़ रुपए ढ़ांचागत विकास और शिक्षा पर खर्च करने का दावा किया गया है।
सचिन तेंदुलकर ने आदर्श ग्राम योजना के तहत दो गावों के भी गोद लिया था,जिसमें आंध्र परदे सा पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र का दोंजा गांव शामिल है। इससे पहले सचिन ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के स्कूल की इमारत बनाने के लिए 40 लाख रुपए दिए थे। सचिन निजी तौर पर भी कई एनजीओ की लगातार मदद करते रहते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.