लाइफ ओके के ऐतिहासिक शो ‘शेर–ए–पंजाब महाराजा रणजीत सिंह‘ में गुरबक्श सिंह की भूमिका निभा रहे अभिनेता रूमी खान की भूमिका अब खत्म हो चुकी है। उनका कहना है कि डेथ सीक्वेंस को लेकर वह नर्वस थे। रूमी ने कहा “ गुरबक्श की मौत शो का टर्निंग प्वाइंट है। इसकी शूटिंग के वक्त मैं बहुत नर्वस था। शूट के ठीक पहले की रात मुझे याद है। मैं घर पर स्क्रिप्ट पढ़ रहा था। यह सीक्वेंस इतनी अच्छी तरह से लिखा गया है कि मैं भावुक हो गया। अगले दिन शूटिंग करते हुए भी मैंने यही फीलिंग बरक़रार रखी। टेलिकास्ट के बाद मुझे कई लोगों के मैसेज आए कि मैंने बहुत अच्छा काम किया।’
उन्होंने कहा, “शो के बाद मेरे कई पंजाबी प्रशंसक हैं। वे मुझे रूमी नहीं मानते हैं, वे मुझे गुरबक्श बुलाते हैं। ये पंजाबी सिख सेट पर हमारे साथ रहते हैं। उन्होंने हमें पंजाबी भाषा सिखाया और धार्मिक रिवाजों के बारे में समझाया। शो की ऐतिहासिक सामग्री की प्रामाणिकता को बनाए रखने के लिए परंपराओं से जुड़े रहना बहुत जरूरी था। जब मैं उनसे सेट पर मिला करता था, वे कहते थे कि उनके मन में मेरी बहुत अलग छवि है। मेरे चरित्र को लेकर उनकी स्वीकृति मेरे लिए सबसे बड़ी प्रशंसा है।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.