RSS अब मुसलिम समाज के लोगों को तुलसी के पौधे की हकीकत बताएगा। मुसलिम समाज में जिस जन्नत के पौधे का जिक्र किया गया है वो कुछ और नहीं बल्कि तुलसी का पौधा है। RSS का यह अभियान सितंबर से अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें हर मुसलिम घर में तुलसी के पौधे लगाने के लिए कहा जाएगा।
RSS के वरिष्ठ प्रचारक के मुताबिक हर मुसलिम घर में जन्नत यानि तुलसी का पौधा होना चाहिए। रेहान अरबी भाषा का शब्द है जिसे अंग्रेजी में बैजल और हिंदी में तुलसी कहते हैं। लेकिन इस बात को मौलाना छुपाने कि कोशिश करते हैं।
तुलसी से घर में शुद्ध हवा का आगमन होता है जिससे प्रदूषण बाहर जाता हैं। घर के अंदर तुलसी का पौधा दवाई का काम करता है, जोकि घर को जन्नत बनाता हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.