RSS अब मुसलिम समाज के लोगों को तुलसी के पौधे की हकीकत बताएगा। मुसलिम समाज में जिस जन्नत के पौधे का जिक्र किया गया है वो कुछ और नहीं बल्कि तुलसी का पौधा है। RSS का यह अभियान सितंबर से अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें हर मुसलिम घर में तुलसी के पौधे लगाने के लिए कहा जाएगा।

RSS
RSS के वरिष्ठ प्रचारक के मुताबिक हर मुसलिम घर में जन्नत यानि तुलसी का पौधा होना चाहिए। रेहान अरबी भाषा का शब्द है जिसे अंग्रेजी में बैजल और हिंदी में तुलसी कहते हैं। लेकिन इस बात को मौलाना छुपाने कि कोशिश करते हैं।

आरएसएस प्रचारक का कहना है कि तुलसी भाईचारे को आगे बढ़ाती हैं ना कि नफरत को, लेकिन मुसलिम समाज में इसकों अलग ही तरह से लोगों को बताया जाता हैं। जिससे लगे कि तुलसी सिर्फ हिंदुओं का है और मुसलिम समाज को उससे दूर रहना चाहिए। इसलिए आरएसएस ने अपने मंच के लोगो से कहा के हर एक मुस्लिम व्यक्ति के घर-घर जाकर तुलसी के पौधे को लगाने के लिए कहेंगे।
तुलसी से घर में शुद्ध हवा का आगमन होता है जिससे प्रदूषण बाहर जाता हैं। घर के अंदर तुलसी का पौधा दवाई का काम करता है, जोकि घर को जन्नत बनाता हैं।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.