शब फिल्म का ट्रेलर हालही में लॉन्च हुआ है अब नेशनल अवार्ड विनर फिल्म मेकर ओनिर अपनी इस फिल्म का पहला का रोमांटिक ट्रैक लाये है।
अरिजीत सिंह ने इस गाने को स्वरबद्ध किया है और मिथुन द्वारा
रचा गया है , यह सुपर संगीतकार और लोकप्रिय गायक जब भी साथ आये है उन्होंने हिट गाने दिए है। ओनिर कहते है ” यह ऐसा सॉन्ग है की मिथुन ने यह सॉन्ग मुझे एक बार सुनाया और मुझे यह लम्बे समय तक याद रहा। में मेरे आँसू रोकने की कोशिस कर रहा था पर यह मेरे छूटे हुए प्यार की याद दिलाता रहा। में इस सॉन्ग से जुड़ाव महसूस कर रहा हु।
हाल ही में आयोजित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शब का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था ।संगीत के अधिकार कुमार तौरानी की टिप्स ने अधिग्रहण किये है।
संजय सूरी, ओनिर, भावना तलवार और मोहन टी मुलानी के बैनर्स अंटीलॉक फिल्म्स तथा डब्लूएसजी द्वारा निर्मित और निर्देशक ओनिर द्वारा निर्देशित फिल्म शब ३० जून २०१७ को सभी जगह प्रदर्शित होगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.