नई दिल्ली: हैरीटेज इंस्ट्रीटयूट आफ मैनेजमेंट कम्यूनिकेशन में स्टूडेंटस को RJ नावेद ने रेडियो के बारे में खास टिप्स दिए और साथ ही उन्हें रेडियो के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि हिमकॉम इंस्टीट्यूट दिल्ली का बेस्ट इंस्टीट्यूट है। जब भी कोई स्टूडेंट आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत होता है तो उसे आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शक की जरूरत होती है, जो कि हिमकॉम इंस्टीट्यूट बखूबी निभा रहा है।
RJ नावेद ने कहा कि रेडियो में अगर लगन के साथ काम किया जाए तो भविष्य सुनहरा होगा। स्टूडेंट को वही फील्ड चुननी चाहिए जिसमें उनका मन लगे। दूसरों से सीखने की आदत एक अच्छा RJ बनने की विशेषता है। अगर किसी भी स्टूडेंट को रेडियो में आगे बढ़ना है तो उसे जानकारी होनी अत्यंत आवश्यक है।
RJ नावेद ने स्टूडेंटस को जानकारी देते हुए बताया कि जिस स्टूडेंट को जिस चीज में लगन हो उसे वही काम करना चाहिए, फिर चाहे वह रेडियो हो या फिर इलेक्ट्रानिक मीडिया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट में अगर सीखने की लगन हो तो एक दिन वह जरूर सफलता प्राप्त करता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.