बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान तलाक ले चुके हैं. लेकिन अक्सर ही दोनों को साथ में हैंगआउट करते बहुत बार देखा गया है. खबरें हैं कि रितिक ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर सुजैन के लिए एक नया घर खरीदा है. रितिक तलाक बाद भी अपनी पत्नी और बच्चों का पूरा ख्याल रखने की कोशिश करते रहते हैं. रितिक ने सुजैन के लिए ये घर अपने घर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर खरीदा है. इस्सी एरिया में ही रितिक और सुजैन के पैरेंट्स भी रहते हैं.
Also Read: ‘दंगल’ 1300 करोड़ के पार, ‘बाहुबली2’ के करीब
साल 2014 में रितिक रोशन और सुजैन खान ने तलाक की खबर से अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया था. इन दोनों के दो बेटे रेहान और रिधान हैं जिनके साथ रितिक को समय बिताते अक्सर ही नज़र आते हैं.
बीच में खबरें आई थीं कि रितिक और सुजैन फिर से साथ आ सकते हैं लेकिन एक बयान में रितिक ने इस बात को खारिज करते हुए कहा था ” ऐसा कुछ भी होने की अब कोई संभावना नहीं है. मैं अपनी जिंदगी में किसी ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकता जिसमें शान्ति न हो. अगर मुझे लगता है कि मैं किसी रिश्ते में न तो खुद खुश हूं न ही मैं किसी को खुश रख पा रहा हूं तो ऐसे रिश्ते का कोई मतलब नहीं है.”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.