एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू में रितिक रोशन ने कंगना रनौत और अपने विवाद पर बातचीत की. लेकिन जब उनसे उनका और उनकी पत्नी सुजैन के तलाक की वजह इसी को बताया गया तो रितिक ने साफ़ मना कर दिया. रितिक ने इसका जवाब देते हुए कहा की उनके तलक की वजह बेवफाई बिलकुल भी नही हैं.

रितिक ने कहा की, ‘बिल्कुल भी नहीं. सुजैन ने हमेशा इस बारे में कहा है. मुझे लोगों पर हंसी आती है. जब लोगों का तलाक होता है, तो हमेशा पुरुषों की बेवफाई ही कारण नहीं होती. यह लोगों की छोटी सोच है. मैं बस यह कहने की कोशिश कर रहा हूं कि दो लोगों के अलग रहने के पीछे के कई कारण हो सकते हैं. बेवफाई उनमें से बस एक कारण होती है. मेरे तलाक के समय लोगों ने सोचा- आह, वो सुपरस्टार है, उसने ही कुछ गलत किया होगा. उसकी पत्नी ने उसे यह सब करते हुए पकड़ लिया होगा.’
रितिक का कहना है की वह अच्छे दोस्त हैं, और यह उनके बेच की बात हैं. और रितिक का कहना है की उनके बेच तलाक का कारन प्रेरणादायक भी हो सकता है.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.