रिद्धीमा तिवारी खुबसूरत और प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और लाइफ ओके पर धारावाहिक गुलाम में मालदावाली का निगेटिव किरदार इतने प्रभावशाली ढंग से किया कि इस किरदार में रिद्धीमा को पसंद करने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है।
गुलाम शो के आरंभ में रिद्धीमा का एक साधारण निगेटिव रोल लग रहा था लेकिन शो की कहानी आगे बढऩे के साथ ही उनके निगेटिव रोल के सभी ग्रे शेड्स बाहर आने लगे और यह किरदार प्रसिद्ध होता गया तथा रिद्धीमा के प्रशंसकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
Also Read: परम प्यार से हुए अलग
रिद्धीमा तिवारी मध्यप्रदेश के ग्वालियर की हैं और अभिनय के क्षेत्र में यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया तथा मेहनत की। गुलाम से रिद्धीमा को नाम और पहचान के साथ प्रसिद्धि भी मिली। रिद्धीमा का कहना है कि गुलाम में उसका मालदावाली का रोल विद्या बालन के डर्टी पिक्चर के रोल से प्रेरित है। कामुक और अश्लील में बहुत कम अन्तर होता है और हमने शो में इसे बनाए रखा है। क्योंकि मालदावाली रंगीला से निकटता बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करती है पर इस अंतर को हमेशा बनाए रखा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.