हम अक्सर अभिनेत्रियों को उनके लुक या कपड़ों की वजह से उनके साथ छेड़छाड़ और गंदे कमेंट्स का शिकार होने के बारे में सुनते हैं। लाइफ ओके के शो ‘गुलाम’ में सेक्सी माल्दावाली का किरदार रहीं एक्ट्रेस रिधिमा तिवारी को हाल ही में ऐसे ट्रॉल्स का शिकार होना पड़ा है।
शो में क्लीवेज और नाभि दिखाने की वजह से रिधिमा को ट्रोल किया गया। रिधिमा ने शुरू में तो चुप रहने का फैसला किया, लेकिन जब उनके माता-पिता के बारे में गन्दे कमेंट्स किये गए, तो उनका धैर्य जवाब दे गया। उसके बाद रिधिमा ने कुछ भारतीय पुरुषों की “बीमार मानसिकता” पर टिप्पणी करते हुए कई वीडियो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किए।
जब रिधिमा ने इसके बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि मैं पुरुषों को लुभाने वाली एक महिला का किरदार निभा रही हूं। जो पुरुषों का ध्यान आकर्षित करनेके लिए बाध्य है। लोग मुझे सेक्सी कहते हैं और मेरे कर्व्स और नाभि की तारीफ करते हैं।
ये मैं समझ सकती हूं, लेकिन जब आप मुझे सेक्स ऑब्जेक्ट समझने लगते हैं, मैं इसका विरोध करती हूं। कुछ पुरुष ‘क्लीवेज’, ‘ब्रेस्ट’, ‘पैंटी’ और ‘कंडोम’ जैसे शब्दों से बाहर निकल ही नहीं सकते। वे कभी बड़े नहीं होते। ये शब्द उनके दिलो-दिमाग पर हमेशा छाए रहते हैं। लोगों को रील और रियल को मिक्स नहीं करना चाहिए।”
वह आगे कहती हैं, ‘उन्हें यह समझना चाहिए कि एक अभिनेत्री के लिए बोल्ड भूमिकाएं निभाना मुश्किल होता है। यदि आप उसकी तारीफ नहीं कर सकते तो कम से कम उसको लेकर गंदे कमेंट्स और चुटकुले पोस्ट मत कीजिए। हम एक्ट्रेसेस ज्यादातर समय की इनकी अनदेखी ही करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मेरे परिवार को लेकर कमेन्ट किए, मैं वास्तव में दुखी हूं। लोगों को रील और रियल लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि एक एक्ट्रेस के लिए बोल्ड रोल करना कठिन होता है। और यदि आप उसकी प्रशंसा नहीं कर सकते, तो कम से कम उससे आपत्ति मत जताइए। सोशल मीडिया के आगमन से पहले मैंने सड़कों पर इस तरह के पुरुषों का सामना किया है, जो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते थे, यहां तक कि मैंने उन पर पत्थर भी फेंके हैं।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.