मोदी कैबिनेट में प्रस्तावित फेरबदल अब कुछ घंटों की ही बात है. ऐसा माना जा रहा है कि उन मंत्रियों पर गाज गिरनी तय है जिनके प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह खुश नहीं थे. तीन साल पूरा होने के बाद बीजेपी अभी से 2019 के चुनाव की तैयारियों में लग गई है और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी सरकार अपनी छवि सुधारने की दिशा में कदम उठा रही है.
मोदी सरकार के करीब ऐसे कुछ मंत्री हैं, जिनकी छुट्टी हो सकती है या उनके विभाग में फेरबदल किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है.
कभी यूपी के ताकतवर नेता रहे और ब्राह्मण चेहरा कलराज मिश्र को 75 साल से ज़्यादा उम्र होने के कारण मंत्रिमंडल से ड्रॉप किया जा सकता है. आगे उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल बनाकर उन्हें संतुष्ट किया जा सकता है.
मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी के कामकाज को लेकर भी ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री बहुत खुश नहीं हैं. रोजगार को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. रूडी कैबिनेट से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं.
जल और गंगा मंत्रालय की प्रभारी उमा भारती से भी प्रधानमंत्री खुश नहीं हैं. उन्होंने गंगा सफाई के नाम पर कुछ काम नहीं किया है और इसको लेकर भी विपक्ष हमला करता रहा है. प्रधानमंत्री ने गंगा की सफाई को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन पिछले तीन साल में गंगा सफाई पर सिर्फ नाममात्र के ही काम हुए थे. उमा भारती भी इस्तीफे की पेशकश कर चुकी हैं. और इसमे कई और भी मंत्री है। ऐसा माना जा रहा है कि एचआरडी राज्यमंत्री मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के प्रदर्शन से भी पीएम खुश नहीं हैं. दूसरी बात यह कि बिहार मे अब सत्ता समीकरण भी बदल गया है, ऐसे में उनकी अब केंद्र में उपयोगिता नहीं रह गई है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.