चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को तो आप घरेलू नुस्खे या और भी कई तरीकों से खत्म कर देती हैं. लेकिन अगर आपके चेहरे पर कोई तिल मौजूद हो तो इसके लिए क्या करें? और तो और ऐसे में अगर कभी अचानक आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना पड़े, तो आपको समझ नहीं आता कि कैसे चेहरे के इस तिल को छिपाएं. अगर आपके साथ भी ऐसी परेशानी है तो आप उदास ना हो. चाहे कोई भी मौका हो या दिन का कोई भी वक्त मेकप की मदद से इन्हें आसानी से छिपाएं और किसी को इसके बारे में मालूम भी नहीं चलेगा. आइये आपको हम बताते है ५ स्टेज जिससे आप तिल छुपा सकते है.

Face Moles
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश या क्लेन्ज़र से साफ कर लें. इसके बाद कॉटन पैड में टोनर लेकर इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं ताकि किसी तरह की बची गंदगी निकल जाए.
अब येलो शेड का एक अच्छा सा कलर करेक्टर लें और इसे बिल्कुल हल्की मात्रा में तिल पर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें
अब कंसीलर लें और इसे अच्छी तरह अपने चेहरे पर लगाएं. इससे डार्क सर्कल्स के साथ तिल पर भी लगाकर हल्का थपथपाएं. जब बात तिल को छिपाने की हो तो ऐसे में क्रीम कंसीलर का इस्तेमाल बेहतर होगा।
अब अपनी जॉलाइन से मिलते-जुलते शेड वाले फाउंडेशन का एक कोट लगाएं. इसे अच्छी तरह ब्लेंड करना ना भूलें. ध्यान रखें कि आपका कंसीलर और फाउंडेशन अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए.
आखिर में कॉम्पैक्ट पाउडर लें और इसे अच्छी तरह लगाएं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.